अभी-अभी हमने दशहरा और ईद-उल-अजहा मनाया और
अब दीवाली का है इंतज़ार.......
पहलकदमी की उधेड़बुन में
तुम रहे न तुम, हम रहे न हम
दरमियां गर कुछ रहा
तो बस फासला ही फासला...
ऐसे में कैसी ईद, कैसी दीवाली ?
जब दिल ही हो खाली
भावनाओं और अहसासों से परे
तो शेष रह जाता है
सिर्फ़ शून्य और शून्य.......
ऐसे में कैसी ईद, कैसी दीवाली ?
जब दिल ही हो खाली
भावनाओं और अहसासों से परे
तो शेष रह जाता है
सिर्फ़ शून्य और शून्य.......
(नीलम शर्मा 'अंशु')
(1)
(2)
(3)
)()()()()()()(
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें