आप सभी को दीपावली तथा काली पूजा की शुभ कामनाएं !
रौशनी का यह पर्व आपके जीवन को आलोकित करे, यही मंगल कामनाएं हैं। आज सुबह एफ.एम. रेनबो छायालोक में मैंने दोस्तों से यही जानना चाहा था कि रौशनी के इस पर्व के मौके पर वे दूसरों के दिलों को रौशन करने के लिए एक क़दम कौन सा उठाना चाहेंगे ? जवाब में दोस्तों ने अपने-अपने हिसाब से अपना बात रखी। ज़्यादातर ने तो यही कहा कि वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि माईक समय सीमा के भीतर ही बजाया जाए तथा शब्द दूषण वाले पटाकों से वे परहेज करेंगे। एक दोस्त ने कहा कि मैं कुछ बच्चों को नए वस्त्र तथा पटाके खरीद कर दूंगा।
- नीलम शर्मा 'अंशु'
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
जवाब देंहटाएंदीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'
दीप पर्व की शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंअति सर्वत्र वर्जयेत !
आप सभी दोस्तों का बहुत-बहुत आभार !
जवाब देंहटाएं